कक्षा 5 के छात्र का चौथे दिन नाले में मिला शव , परिजनों के तहरीर पर तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

0
159

 

खेतासराय (जौनपुर) – स्थानीय थाना क्षेत्र के मानी कलां गांव से तीन दिन से लापता छात्र का चौथे दिन शुक्रवार को पुलिस ने (बेसव नदी) फरीदपुर गांव के शमशान घाट के पास नाले से शव बरामद किया है। परिजनों ने ही गांव के मृतक दोस्तों की भूमिका संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप मढ़ा था।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लाश की बरामदगी के बाद तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम कर लिया है।लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सूरज बिंद उम्र 14 पुत्र ओमप्रकाश बिंद उर्फ भोनू बिंद गांव के प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 5 का छात्र था।12 मार्च को शाम घर से गांव निवासी कुलदीप बिंद की बारात जाने के लिए कह कर घर से निकाला था। लेकिन दूसरे दिन घर नहीं लौटा तो पता चला कि वह बारात नहीं गया था।तभी से परिजन सूरज बिंद की खोजबीन कर रहे थे। पुलिस को भी छात्र के गुमशुदगी की सूचना दी गई थी।पुलिस गांव में छात्र के साथ देखे गए संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ कर रही थी।उन्हीं संदिग्ध युवकों की निशानदेही पर शुक्रवार को सूरज बिंद का शव क्षेत्र के फरीदपुर गांव के शमशान घाट के पास नाले में मिट्टी के नीचे दबा कर ऊपर से जलकुंभी रख कर ढका हुआ मिला। शव मिलने से घर में कोहराम मच गया। मां गुड्डी देवी का रो रो कर बुरा हाल है। पिता ओमप्रकाश बिंद उर्फ भोंनू रोजी रोटी के लिए मुंबई में है। चार भाई बहनों में सूरज बिंद सबसे बड़ा था। मृतक सूरज की बहन नंदिनी,सीता,छोटा भाई आर्यन है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह ने बताया मृतक छात्र सूरज बिंद का शव आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया है। मृतक छात्र की माता की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाई परीक्षक सूचना आने के बाद की जाएगी।

धर्मराज पत्रकार मानी कलां की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen − 11 =