लेखपाल के ऊपर जानलेवा हमला नहीं हुई गिरफ्तारी, धरना प्रदर्शन का आज 6वा दिन

0
163

जौनपर-

तहसील बदलापुर जौनपुर में नियुक्त लेखपाल यशपाल कि दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को उपजिला अधिकारी तहसीलदार के निर्देश के क्रम में गठित टीम के सदस्य लालचंद पाण्डेय शिवकुमार सरोज कामता प्रसाद रामकुमार राधेश्याम पाण्डेय राजस्व निरीक्षण के साथ ग्राम बडेरी मे पुलिस के साथ पैमाइश करने गए थे । पैमाइश से जब वापस आ रहे थे कि काली मंदिर कुशहा के पास पहले के पास पहले से घात लगाए आशीष मिश्रा निवास स्थान कुशहा व शुभम निवास स्थान देवापट्टी अपने कुछ अन्य साथियों के साथ जिसे पीड़ित नहीं पहचान पाए लेखपाल यशपाल के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए लाठी डंडे से बहुत बुरी तरह से मार पीट चमार साल तुम्हारा मन बहुत बढ़ गया खसरा व नक्शा व मोबाइल भी छीना पीड़ित उपरोक्त लोग वहां से भाग गए पीड़िता मारणाशन पर था विभागीय कर्मचारी रुद्र प्रताप सिंह उपरोक्त के संबंध में कोतवाली बदलापुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया मुकदमा संख्या 290 \ 2023 धारा 323, 504 ,379, 308 एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया पीड़ित की हालत गंभीर होने के कारण समुदाय केंद्र बदलापुर से रेफर करके जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वर्तमान में आज दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को एक जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल में पीड़ित का इलाज चल रहा है यशवंत लेखपाल का इलाज चल रहा है स्थिति गंभीर बनी हुई है तहसील बदलापुर के कर्मचारी अस्पताल मैं मौजूद रहे लेखपाल संघ के अध्यक्ष लालचंद पाण्डेय के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप कनिष्ठ उपाध्यक्ष लालचंद गौतम उप मंत्री शिवकुमार कोषाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर रंजन ऑडिटर सीमा पटेल लेखपाल अरविंद यादव राजेश यादव लेखपाल सुरेंद्र दत्त राज मोहम्मद अंसारी लेखपाल विक्की कुमार प्रसाद रुक्मणी लेखपाल पूजा लेखपाल एवं समस्त लेखपाल के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तहसील प्रांगण बदलापुर राजस्व विभाग का कहना है आरोपियों की तक गिरफ्तारी नहीं होती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा 12 अक्टूबर से धरना चल रहा है आज 17अक्टूबर 2023 है धरना प्रदर्शन का आज 6दिन है आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई लेखपाल संघ का कहना है जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक यह धरना चालू रहेगा लेखपाल संघ की धरना से तहसील अंतर्गत बदलापुर का सारा सरकारी काम रुका हुआ है जनता भी परेशान आगे देखना है शासन प्रशासन द्वारा लेखपाल को न्याय कब मिलता है जिले का प्रशासन मौन है दबंगों द्वारा लेखपाल के ऊपर प्राण घातक हमले पर गिरफ्तारी नहीं हो रहा है तो जनमानस कितना सुरक्षित रहेगा ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six − 3 =