आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के सूखीपुर गांव में बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोर की मौत हो गई। किशोर के घर के सदस्य जीवित्पुत्रिका की पूजा के लिए गए हुए थे उसी समय किशोर पुराने घर में फंदे से लटक गया। मृतक की बहन ने देखकर शोर मचाया और उसे फंदे से नीचे उतारा गया तो किशोर की मौत हो चुकी थी। चर्चा है कि किशोर ने फांसी से लटककर आत्महत्या कर लिया। इस दौरान गुरुवार की सुबह बिना पुलिस को सूचना दिए परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे कि किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनीषपाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सचिन राजभर 16 वर्ष पुत्र बिन्दु राजभर कक्षा 11 का छात्र बताया गया है मृतक 2 भाई 1 बहन थे। फूलपुर संवादाता सोनू कुमार की रिपोर्ट
In