दीनदयाल पांडे को सराहनीय कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पदक से सम्मानित किया गया

0
13

गाजीपुर। थाना सदर कोतवाली के उपनिरीक्षक दीनदयाल पांडे को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा पुलिस सेवा में कार्यरत उत्कृष्ट सराहनीय कार्य करने के लिए पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। आज दिनांक 15.08.2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गाजीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा  पुलिस कर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें क्रमशः (A). अति उत्कृष्ट सेवा पदक से पुलिस उपाधीक्षक-01, उ0नि0-06, मु0आ0-08, प्रधान परिचालक-01, स0प0मु0आ0-01 को तथा (B). उत्कृष्ट सेवा पदक से निरीक्षक–03, मु0आ0–16, आ0चा0–07 को एवं (C). उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से निरीक्षक-01, मु0आ0 चालक-01, आ0चालक-01 को व (D). त्वरित रिस्पांस टाईम के लिए डायल 112 में तैनात मु0आ0-02, आरक्षी-08, होमगार्ड-02 को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। आपको बताते चलें, कि दीनदयाल पांडे को उनके सराहनीय कार्य के लिए मिलने वाला यह उनका तीसरा मेडल है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × 3 =