**प्रबंधक के द्वारा शिक्षकों को दिया गया उपहार*
सुल्तानपुर/अखंड नगर -शिक्षा क्षेत्र अखंड नगर सुलतानपुर में स्थित प्रभु देई मेमोरियल कान्वेंट स्कूल बेहरा भारी अखंड नगर सुलतानपुर में स्कूल के समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा धन तेरस की पूर्व संध्या पर स्कूल में दीपदान उत्सव का आयोजन किया गया विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवम् शिक्षिकाओं के नेतृत्व में सभी छात्रों ने मिल कर 1111 दीपक जलाया गया। विद्यालय प्रबंधक ने अपने विद्यालय परिवार को संबोधन करते हुए समस्त छात्र छात्राओं से अपील किया कि दीपावली खुशियों का त्योहार है सभी लोग मिल जुलकर हंसी खुशी से इस त्योहार का आनंद उठाएं। और दीपावली के उत्सव पर पर्यावरण संरक्षण का ध्यान देते हुए कम से कम पटाखे फोड़े जिससे ध्वनि एवम् वायु प्रदूषण कम हो जिससे पर्यावरण सुरक्षित हो तथा सावधानी पूर्वक पटाखे फोड़े ताकि आप लोग सुरक्षित रहें।
दीपोत्सव का कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात प्रबंधक के द्वारा शिक्षक एवम् शिक्षिकाओं को मिष्ठान एवम् उपहार प्रदान करते हुए समस्त छात्र छात्राओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सबके भविष्य उज्ज्वल हो ऐसी कामना ईश्वर से करता हूं। इस कार्यक्रम में प्रबंधक राम नकुल पाल, प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार, वरिष्ट अध्यापक मुन्नर यादव, सतीश तिवारी, सहायक अध्यापक संदीप कुमार, ओमकार, नीरज, धन्जय, विक्रमादित्य, योगेंद्र कुमार, शिक्षिकाओं में दुर्गावती पाल, दीपिका तिवारी, गुड्डी देवी, प्रिया, सुमिंत्रा देवी एवम् छात्र छात्राओं के अभिभावक भी इस कार्यक्रम में शामिल रहें।
रिपोर्ट
के मास न्यूज
क्राइम ब्यूरो सुलतानपुर