गोराबाजार/गाजीपुर जिला के गोराबाजार में बन रहे अस्पताल का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने निरीक्षण के दौरान कमियां पायी गयी जिस पर ठिकेदार से वसूली का निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि आज निर्माणाधीन मेडिकल कालेज से सम्बद्ध 300 बेड ट्रेनिंग अस्पताल गोराबाजार का स्थलीय निरीक्षण जिला अधिकारी ने किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में कई जगह कमियां पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ठिकेदार को नोटिस जारी कर वसूली का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान काम बन्द मिला जिसका उन्होंने कारण भी पूछा। कार्यदायी संस्था द्वारा माह फरवरी 2023 तक निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को अपने सुपरविजन में मजदूरों की संख्या बढाकर कार्य कराने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा0 आन्नद मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकरी डा0 हरगोविन्द, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर