दिल्ली/मणिपुर के कुकी समुदाय के सदस्यों ने पूर्वोत्तर के राज्य में जारी हिंसा के विरोध में बुधवार (7 जून) को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी.पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां थामे रखी थीं, जिन पर लिखा था कि ‘कुकी समुदाय के लोगों के जीवन की रक्षा करें.’ प्रदर्शन के दौरान लोगों ने नारे भी लगाए. पुलिस ने बताया कि गृह मंत्री के साथ बैठक के लिए चार प्रदर्शनकारियों को उनके आवास के अंदर जाने की अनुमति दी गई, जबकि अन्य को जंतर-मंतर भेज दिया गया.वहीं बीत दिन मणिपुर हिंसा को लेकर सेरो में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के एक समूह के बीच गोलीबारी हो गई थी. जिसमें बीएसएफ के एक जवान की गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई और असम राइफल्स के दो जवानों गोली लगने घायल हो गए. बाद में घायल जवानों को विमान से मंत्रीपुखरी ले जाया गया.
मालूम हो 19 अप्रैल को मणिपुर उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद राज्य के मेइती समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल करने की मांग के विरोध में मणिपुर में 3 मई को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा मेइतेई/मीतेई को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने की मांग के विरोध में आयोजित एक रैली के दौरान हिंसा हो गई थी. इस हिंसा में अब तक 98 लोगों की जान जा चुकी है और 310 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राज्य में फिलहाल कुल 37,450 लोगों ने 272 राहत शिविरों में शरण ले रखी है.
दिल्ली/गृह मंत्री के घर के सामने कुकी समुदाय का धरना -प्रदर्शन
In