दिल्ली/ घर घुसकर दो महिलाओं को उतारा मौत के घाट,गिरफ्तारी के बाद किया घुलासा

0
106

दिल्ली के आर के पुरम ( R.K. Puram) की अम्बेडकर कॉलोनी में हुई दो बहनों की सनसनी हत्या में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी की पहचान देव के रूप में हुई और पुलिस उसे पूछताछ कर रही है. वहीं मृतक बहनों का नाम पिंकी (30) और ज्योति (29) साल बताया जा गया है.दरअसल, दिल्ली के सेक्टर 1 की अंबेडकर कॉलोनी में शनिवार रात करीब 3 बजे 10 से 12 अज्ञात लड़के यहां रहने वाले ललित नाम के लड़के के घर आए. बताया जा रहा है कि ललित ने देव से 15 हज़ार रुपए उधार लिए थे और उन्हीं पैसों को समय पर नहीं चुकाने के सिलसिले में देव केडी कॉलोनी के कुछ लड़कों को अपने साथ ललित को मारने के लिए उसके घर आया था. इस दौरान देव और उसके साथियों ने ललित के घर पर पत्थर फैंके और घर के दरवाजे को कई बार धक्का दिया साथ ही गाली गलौच भी की. लेकिन डर की वजह से किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला और सभी लड़के वापस चले गए.मगर देव और उसके साथी दोस्त बदमाश थे और थोड़ी देर बाद ही हथियारों के साथ वापस आ गए और फिर से दरवाजा खटखटाने लगा लेकिन इस बार घर के परिजनों ने दरवाजा खोल दिया. इस बीच देव और उसके साथी दोस्त ललित को जबरन अपने साथ लेकर जाने लगे कि इस दौरान ललित की दो बहनें बीच मे आ गई और ललित मौका मिलते ही फरार हो गया. इसके बाद बदमाशों ने इन्हीं को निशाना बनाते हुए गोली चला दी और गोली लगते ही दोनों बहनें जमीन पर गिर गईं. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आरोप है कि गोली लगने से पहले और बाद में पुलिस को कई बार फोन किया लेकिन पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंचती उससे पहले ही हमलावरों ने दोनों बहनों को गोली मार दी.
पुलिस ने बताया देव इलाके में सट्टे का काम करता है, लिहाजा उसने ललित को मारने के लिए केडी कॉलोनी के रहने वाले सोनू सट्टेबाज, अर्जुन और माइकल समेत कई लड़को को बुलाया और ललित को मारने के लिए उसके घर चले गए, लेकिन इस बीच ललित की दो बहनें बीच मे आ गई और उनको गोली लग गई. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो से दोनों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी अर्जुन और माइकल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि कुछ अन्य लड़को को हिरासत में लिया है.

In