यमुना नदी के पानी से डूबी दिल्ली,जलजमाव से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूटों में किया परिवर्तन

0
63

देश की राजधानी में बाढ़ समस्या अभी खत्म नहीं हुई थी कि फिर से मुसीबत की बारिश हो गई. दरअसल, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में शनिवार यानी 16 जुलाई को भारी बारिश हुई, जिससे शहर में एक बार फिर जलजमाव की समस्या पैदा हो गई और यातायात जाम हो गया. शनिवार देर रात जारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सलाह के अनुसार, कुछ सड़कों पर जलभराव और पेड़ों के उखड़ने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है. यात्रियों को खान मार्केट, तीन मूर्ति गोल चक्कर, जीजीआर-पीडीआर, ए-प्वाइंट से डब्ल्यू-प्वाइंट, कमला एक्सप्रेस बिल्डिंग, एंड्रयूज गंज, खानपुर टी-प्वाइंट, भैरों मार्ग पर अंडर रेलवे ब्रिज जैसे मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.इन इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ है. कथित तौर पर, इन क्षेत्रों में शनिवार को ताजा बारिश के बाद गंभीर जलजमाव देखा गया. वहीं, तुगलक रोड जैसी जगहों पर बारिश के दौरान पेड़ भी उखड़ गए, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम हुई बारिश के कारण शहर की कुछ सड़कों पर जलभराव और पेड़ों के गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है. पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे शहर के हालातों को देखते हुए ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं और अपनी सुविधा के लिए जलजमाव जैसे हिस्सों में जाने से बचें.
बता दें लगातार बारिश और हरियाणा में हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव और बाढ़ देखी जा रही है. शहर के कोने-कोने में लोग जलजमाव से जूझते नजर आ रहे हैं. शनिवार दोपहर 1 बजे यमुना नदी का जलस्तर 207.27 मीटर दर्ज किया गया था वहीं, दोपहर 12 बजे यह 207.38 मीटर पर था और शुक्रवार को रात 11 बजे जलस्तर 207.98 मीटर रिकार्ड किया गया.

In