अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

0
105

जलालपुर/अम्बेडकरनगर

जलालपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पालिका में तैनात लिपिक को नियम विरुद्ध निलंबित कर उसे जनपद कार्यालय में संबंध करने का मामला तूल पकड़ रहा है। नगर पालिका की अध्यक्षा ने प्रमुख सचिव नगर विकास सहित अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।मामला जलालपुर नगर पालिका में कार्यरत लिपिक राम प्रकाश पांडे के निलंबन से संबंधित है। विदित हो कि दीन दयाल उपाध्याय योजनांतर्गत एक टेंडर के लिए मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नहीं देने के आरोप में अपर जिला अधिकारी के निर्देश के बाद अधिशासी अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। जबकि लिपिक की नियुक्ति नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा की जाती है शासनादेश के अनुसार नियुक्त प्राधिकारी ही अपने अधीनस्थ को निलंबित कर सकता है किंतु इसके विपरीत अधिशासी अधिकारी यदुनाथ ने अपने अधिकारों का उलंघन करते हुए और खुले आम उल्लंघन कर अध्यक्ष को प्रदत्त शक्तियों का अतिक्रमण किया गया है। जब निलंबन से संबंधित पत्रावली पालिका अध्यक्षा के पास आई तो आश्चर्यचकित हो गए और उन्होंने नगर विकास सचिव, निदेशक स्थानीय निकाय आयुक्त अयोध्या मंडल, जिला अधिकारी और अपर जिलाधिकारी को इसकी छाया प्रति के साथ शिकायती पत्र भेजकर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की मांग की है।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी यदुनाथ ने बताया की जो भी कार्यवाही की गई है नियमानुसार की गई है। लिपिक का निलंबन में किसी के अधिकारों का अतिक्रमण नहीं किया गया है। आरोप पूरी तरह निराधार है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × five =