आजमगढ़ में नकली मिठाई बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग, भारत रक्षा दल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
1

 

आजमगढ़ जहां जिले में पेंट, पुट्टी और केमिकल से नकली मिठाई, खोया जैसी खाद्य सामग्री बनाने वाले निर्माताओं, संचालकों और आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। भारत रक्षा दल परिवार के मंडल टीम के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी आजमगढ़ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। दल के विधि मंच के प्रभारी रविंद्र कुमार एडवोकेट ने मुख्यमंत्री को जनसुनवाई पोर्टल पर प्रार्थना पत्र भी भेजा है।जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपने पहुंचे मंडल सचिव प्रकाश पांडे ने कहा कि ऐसे लोग, जो केमिकल के प्रयोग से मीठा जहर परोस रहे हैं, मानवता के शत्रु हैं। उनका यह कृत्य किसी एक व्यक्ति या परिवार के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरी मानव जाति के विरुद्ध है। उन्होंने कहा, “ये लोग आतंकवादियों से भी अधिक खतरनाक हैं और उनके खिलाफ जितनी कड़ी सजा दी जाए, वह कम है।”प्रकाश पांडे ने कहा कि इस तरह के कार्यों को रोकने के लिए सरकार ने एक विभाग भी स्थापित किया है, बावजूद इसके वर्षों से इस तरह की गतिविधियाँ जारी हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।उन्होंने कहा, “हमने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन और प्रार्थना पत्र देकर उम्मीद जताई है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में कोई और ऐसा घोर अपराध करने का साहस न जुटा सके।”

इस ज्ञापन के दौरान संगठन के अन्य सदस्य जैसे डॉ. राजीव पांडे, सुशील कुमार, रवि प्रकाश, रमेश कुमार, और दिनेश भी मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three − one =