ब्रेकिंग न्यूज़
जलालपुर/अंबेडकरनगर
जलालपुर में आज शाम 4 बजे नसोपुर की महिला के शव को रखकर गांव वालों ने प्रदर्शन किया। मौके पे सी ओ जलालपुर कोतवाली, एड एसपी अम्बेडकर नगर और एसएचओ जलालपुर मैं फोर्स के साथ पहुंचे और एसडीएम, तहसीलदार भी मौके पे पहुंचे। ग्रामीणों की मांग थी की आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उसको फांसी की सजा दी जाए। लोग सरकार के खिलाफ नारे बाज़ी करते नज़र आए। लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। मामला दो अलग समुदाय को लेकर विकराल रूप ले लिया।
In