सुलतानपुर/अखंड नगर
शारदा सहायक नहर में जगह जगह अवसाद जमा हुआ है। जिसको नहर विभाग या जन प्रतिनिधियों के द्वारा अगर साफ कराया जाय तो नहर का पानी सुचारू रूप से अंत तक पहुंचने में आसानी होगी।के मास न्यूज की पड़ताल से यह देखा गया कि शारदा सहायक नहर में विकास खंड अखंड नगर के राहुल नगर बाजार से लेकर कलान तक जगह जगह बालू के टीले जमा होने से सुचारू रूप से जल का प्रवाह नही हो पाता और नहर का पानी कहीं कहीं किनारों पर बनी पटरी के ऊपर से बहता है। जिससे किनारों के टूटने की आशंका प्राय: बनी रहती है। बीते वर्षा के दिनो मे सहतपुर गांव में नहर टूट गई थी किसी तरह से ग्रामीणों और नहर विभाग के कर्मचारियों द्वारा कटान को ठीक कराया गया था।
अगर नहर विभाग के द्वारा इसका सर्वे करा कर नहर में जमे बालू के टीलों की खुदाई, और किनारों का चौड़ीकरण करा कर नहर की कमजोर पटरी को ठीक किया जाय तो ऐसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।
के मास न्यूज क्राइम ब्यूरो
सुल्तानपुर