जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद विपक्षी कर रहा है अवैध कब्जा पीड़ित ने लगाया आरोप

0
266

अंबेडकरनगर। तहसील क्षेत्र अकबरपुर के ग्राम पंचायत सैदापुर निवासी मंसाराम पुत्र स्व राम उजागिर ने अपनी तहरीर में बताया कि प्रार्थी दो भाई है। मेरा भाई आशाराम की मृत्यु हो चुकी है। जिनसे तीन लड़के हैं। अजय, विजय, संजय जो आराजी के 1/2 हकदार हैं और वर्तमान में दोनो लोग कब्जेदार हैं। हमारे 1/2 हिस्से की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। जबकि न्यायालय में मुकदमे में आपस में सुलह समझौता हुआ था। कारनर की जमीन होने की वजह से आशाराम को 36×60 और 40×60 मंशाराम के साथ समझौता हुआ है।और न्यायालय द्वारा बटवारा भी हुआ था अब विपक्षी मेरे जमीन पर कोई कार्य नहीं करने दे रहा है। पीड़ित अपनी जमीन पर अवैध कब्जा रोकने के लिए दर दर भटक रहा है। जबकि जिलाधिकारी महोदय का आदेश भी हुआ है सम्मनपुर थाने के लिए फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। और कप्तान साहब का भी आदेश हुआ है प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

In