सुल्तानपुर–
अखंड नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलवाई माधवपुर शिव धाम मंदिर पर बने पोखरे में एक श्रद्धालु का शव मिला। घटना सोमवार शाम की है जहां पर थाना अखंड नगर के अंतर्गत बेलवाई पुलिस चौकी के पास शिव धाम मंदिर के पीछे बने पोखरे में एक शव
तैरता हुआ दिखा ।शव को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया।
लोगों ने शव बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी इंचार्ज चंद्रभान वर्मा की सूचना पर अखंड नगर थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह और सीईओ कादीपुर रमेश ने पहुंचकर शव आनन-फानन में एंबुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर भेज दिया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया । मृत व्यक्ति की पहचान आकाश पुत्र राम सागर गौतम निवासी ग्राम कटार थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ के रूप हुई। पंचनामे के लिए आये हुए परिजनों ने पत्रकारो से बात चीत में जताई हत्या की आशंका जताई ।