ऐतिहासिक मेले में भारतीय संस्कृति एवं आस्था का दर्शन कर रहें हैं श्रद्धालु

0
28

कटका/ अंबेडकरनगर
पूर्वांचल के ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। श्रद्धालु महात्मा की समाधि पर दर्शन पूजन पश्चात जमकर खरीदारी कर रहे हैं। खुश गवार मौसम के दिन आस्था की दौड़ से बंधे बड़ी संख्या में श्रद्धालु मठ मंदिर में पहुंचकर बाबा के दर्शन के बाद मेले में जमकर लुफ्त उठाते दिखे। बीते 22 दिसंबर से शुरू होकर लगभग एक माह तक चलने वाला ऐतिहासिक मेला में मेलार्थी कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। मेला व्यवसाईयों की माने तो इस बार मेले पर मौसमी मेहरबानी से इस बार जहां भारी भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया वहीं ग्राहकों की अच्छी आमद से मेला व्यवसायी काफी संतुष्ट है। मेले में झूला एवं मौत का कुआं लोगों की विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसके इतर घरेलू सामानों और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में महिलाओं की भीड़ जुट रही है। खास तौर पर अवकाश के दिन तो मालूम पड़ता है की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता हो। मेले में जहां लोगों को भारतीय संस्कृति एवं आस्था का दर्शन हो रहा हो वहीं मेले में पेड़ पौधों एवं दर्जनों प्रकार के फूलों की बागवानी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग अपने घरों में प्राकृतिक फूलों से सजाने के लिए यहां खूब खरीदारी कर रहे हैं। मेला कोतवाली प्रभारी कृपा शंकर यादव के कुशल नेतृत्व में पौराणिक मेला शांतिपूर्वक माहौल से गुलजार हो रहा है। मेला प्रभारी ने बताया कि श्री सत्य गोविंद साहब में लोगों की जो आस्था है उसे आगे ले जाने के लिए पुलिस जवानों के साथ दिन रात मेहनत करते हुए मेले में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करने का प्रयास किया जा रहा है।

राहुल कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty − eleven =