धम्म भूमि गाजीपुर महिला कार्यकारिणी का गठन किया गया

0
11

गाजीपुर। जनपद मे 25 दिसंबर 2024 को धम्मभूमि गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक अजीत कुमार बौद्ध के आवास पर आयोजित की गई, जिसमें धम्म भूमि गाजीपुर महिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे जिला संयोजक प्रमिला बौद्ध, जिला महिला महासचिव ममता रानी, साप्ताहिक वंदना संयोजक कुसुम बौद्ध, मासिक सहयोग संयोजक इंद्रावती बौद्ध, जिला संयोजक सोशल मीडिया सीमा बौद्ध, जिला संयोजक संखारकर्ता रिंकी भारती, जिला संयोजक गूगल मीट आरती आनंद, जिला संयोजक आपदा प्रबंधन पिंकी बौद्ध, का चयन किया गया। चयनित सभी पदाधिकारीयो को पद एवं गोपनीयता की शपथ धम्मभूमि गाजीपुर के जिला संयोजक परदेशी बौद्ध के द्वारा दिलाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रिका बौद्ध ने एवं संचालन जयप्रकाश बौद्ध व जितेंद्र कुमार रश्मि ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिशंकर बौद्ध, बिरजू आनन्द, श्याम विहारी बौद्ध, एड. लालबहादुर बौद्ध, दीपक कुमार, बृजेश कुमार, शशिकान्त, आदि लोग उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 + nine =