धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस मनाया गया

0
56

अखंड नगर/विकास क्षेत्र अखंड नगर अंतर्गत ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर (दलित)बस्ती में विश्व रत्न परम पूज्य बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर द्वारा आज के ही दिन 14 अक्टूबर 1956 को अपने लगभग दस लाख समर्थकों के साथ हिन्दू धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाये थे। बचपन से ही बाबा साहब के साथ छूआछूत, भेदभाव तथा ऊंच नीच का व्यवहार किया जाता था। जो कि बाबा साहब इस विकृत मानसिकता के खिलाफ थे।बाबा साहब का कहना था कि ” मुझे वह धर्म पसन्द है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुता सिखाता है।मैं एक समुदाय के प्रगति को उस डिग्री से मापता हूँ जो महिलाओं ने हासिल की है।धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए।

के मास न्यूज अखंड नगर पत्रकार पवनेश कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 + six =