शिक्षक हितों के लिए आजमगढ़ में धरना प्रदर्शन, सरकार से मांगों का निस्तारण करने की अपील

0
7

 

आजमगढ़, 25 जुलाई 2024 – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद-आजमगढ़ ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपील की। शिक्षकों ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित करते हुए 23 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री बृजेश राय ने बताया कि प्रदेश के शिक्षक अपनी मांगों को लेकर विगत कई वर्षों से आंदोलित हैं। पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि प्रमुख मांगें हैं।

शिक्षकों ने बताया कि इन मांगों के समर्थन में अनेक बार धरना प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण शिक्षक समुदाय बेहद निराश है।

मुख्य मांगें:

• पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए।
• तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करते हुए उनकी सेवाएं नियमित की जाएं।
• वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान दिया जाए।
• राजकीय शिक्षकों की तरह सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।
• आठवां वेतन आयोग का गठन किया जाए।
• एम.पी.एस. से आच्छादित शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन से कटौती की जा रही राशि समय पर ए०एस०डी०एल० को प्रेषित की जाए।
• वर्ष 2010 के अधिनियमित व्यवस्था के तहत विनियमित शिक्षकों को नियुक्ति के दिनांक से पुरानी पेंशन अनुमन्य की जाए।
• वर्ष 2000, 2001 तथा 2002 के विज्ञापन के आधार पर नियुक्त विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाए।
• वर्ष 1968 की हड़ताल अवधि का अवरूद्ध वेतन शिक्षकों को भुगतान किया जाए।
• बोर्ड परीक्षाओं को पारिश्रमिक दरें सी०बी०एस०ई० के समान की जाएं तथा परीक्षाओं एवं मुल्यांकन आदि से सम्बंधित अवशेषों का भुगतान तत्काल किया जाए।
• अवशेष वेतन, मेहगाई भत्ता चयन, प्रोन्नति, पदोन्नति आदि से सम्बंधित अनुगतान शीघ्र किया जाए।
• विद्यालयों में कार्यरत व्यावसायिक शिक्षकों को भी पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाए।

शिक्षक संघ ने सरकार से इन मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगें जायज हैं और सरकार को इन मांगों को पूरा करना चाहिए।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12 − 10 =