सुलतानपुर /जिले के विधानसभा लंभुआ से जयसिंहपुर को जोड़ने वाली रोड पर गोमती नदी पर बना धोपाप पुल क्षतिग्रस्त होकर टूट गया। जिसकी सूचना पाते ही प्रशासन ने भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया। जिसकी सूचना पाते ही लंभुआ एस डी एम वंदना पांडेय ने क्षतिग्रस्त से टूटे धोपाप पुल का निरीक्षण करने पहुंची और निरीक्षण के उपरांत अवगत कराया कि इस पुल से भारी वाहन का आगमन रोक दिया जाए और कहा कि मोटरसाइकिल, साइकिल ही इस पुल से आने जाने दिया जाय। भारी वाहन आने जाने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है अत: भारी वाहन प्रतिवंधित है।
के मास न्यूज सुलतानपुर
In