डायल 112 सिपाही ने महिला व उसकी पुत्री के खिलाफ दीदारगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा।

0
31

 

आजमगढ़,मार्टिनगंज:दीदारगंज थाना क्षेत्र में संचालित डायलॉग 112 के पी.आर.बी 1064 पर तैनात सिपाही बृजकांत मिश्र ने दीदारगंज थाने पर एक महिला और उसकी पुत्री के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं सरकारी कर्मचारी से गाली गलौज करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में फूलपुर तहसीलदार नुपुर सिंह के आदेश पर राजस्व कर्मचारी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा की जांच करने पहुंचे तभी गांव की शोभावती ने ग्राम प्रधान संहिता ने लोगों को गालियां देने लगी जिसकी जानकारी देने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर कुछ ही देर में पहुंच गई। और पुलिस को देख आरोपी महिला शोभावती पत्नी राजपत एवं उसकी पुत्री नीतू दोनों बेफिक्र पड़ी और पुलिस वालों को भी गाली देने लगी। और गाली देते हुए देख लेने कि धमकियां देने लगी और आवश्यक कार्रवाई करने में बाधा पहुंचाई घटना से शुद्ब होकर पीड़ित डायल 112 पर तैनात सिपाही बृजकांत मिश्र के द्वारा महिला और उसकी पुत्री के खिलाफ दीदारगंज थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

In