दीदारगंज थाना अध्यक्ष का निर्देश मोहर्रम पर जुलूस न निकालने का दिया निर्देश

0
300

दीदारगंज-आजमगढ़/ दीदारगंज थाना परिसर में गुरुवार शाम को थाना अध्यक्ष दीदारगंज संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मोहर्रम एवं नागपंचमी के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने ग्राम प्रधानों और समाजसेवियों व क्षेत्र के ताजियादारों से कहा कि मोहर्रम के त्योहार पर किसी तरह के जुलूस न निकाले। अपने अपने घरों में फूल फातिहा कर सकते हैं। कर्बला में ताजिया दफन करते समय 5 लोगों से अधिक की संख्या नहीं होनी चाहिए। और वहीं थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को नागपंचमी पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील किया। कहा कि अफवाहों से दूर रहे। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मार्टिनगंज चौकी प्रभारी बांक बहादुर सिंह, एस आई अवधेश त्रिपाठी,धनराज सिंह,जगदीश विश्वकर्मा, महेश सिंह, संजय मौर्य, मुकेश गिरी, सुभाष चौहान, अरविंद जायसवाल, विनीत सिंह, सौरभ सिंह, कांस्टेबल कुलदीप कुमार,धर्मेंद्र कुमार,पुलिसकर्मी आदि लोग भी उपस्थित रहे

In