ग्राम सभा बेलसारा में नहीं मिला गरीबों को आवास झोपड़ी में रहने को मजबूर

0
69

प्रयागराज करछना तहसील कौंधियारा ब्लॉक में अभी एक भी गरीब को नहीं मिला आवास रामराज पटेल निहायत गरीब जिनके पास पांच बेटियां हैं बेटियां को पढ़ाई लिखाई कपड़े खर्च में ही रहते हैं परेशान इनका कहना है कि लेखपाल सिगरेटरी कभी प्रधान गांव में आते ही नहीं हम लोगों का झोपड़ी जोकि दूसरी पंचवर्षीय प्रधानी कर रहे हैं प्रधान आज 4 साल पहले से प्रधान जी हमारे परिवार को झूठी तसल्ली दे करके कहते हैं कि मै अगर आवास नहीं दूंगा तो आप लोग हमारे खिलाफ शिकायत कर सकते हैं लेकिन गरीब परिवार को कब नशीब होगा इस परिवार को पक्का मकान जो यहां के आप साफ-साफ वीडियो देख सकते हैं कि परिवार इस पूरे झोपड़ी में गुजर-बसर करते हैं इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि एक मकान नहीं कई मकानों का ब्यौरा दिया गया है यह वीडियो आला अधिकारियों तक अगर पहुंचे तो प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री तक तो कौंधियारा ब्लॉक के बेलसारा ग्राम सभा में सभा में या ब्लॉक में बैठे- आला अधिकारी इसकी जांच करें और गरीबों को हक दिया जाए वहीं पर रामबली पटेल पत्नी रामसखी झोपड़ी बनाकर अपने दो बेटी एक बेटा कुल मिलाकर 5 परिवार गुजर-बसर कर रहे हैं और गरीबों ने बताया कि जब प्रधान से बात करते हैं तो प्रधान बोलते हैं कि हमको आप ने वोट नहीं दिया है तो मैं आप लोगों को आवास कैसे दूं! यह सब गरीब परिवार के लोगों ने बतलाया है! प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की खास रिपोर्ट

In