कोतवाली भुड़कुड़ा का वार्षिक निरीक्षण डीआईजी ओम प्रकाश सिंह ने किया

0
25

गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण डीआईजी रेंज वाराणसी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर थाने मे आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उस पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही एचएस पर कार्यवाही एवं भूमि संबंधी विवादों को भी नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा। 112 नंबर पर आने वाली सूचनाओं पर तत्काल रिस्पांस देने के लिए कहा। कोतवाली भुड़कुड़ा में गांव के हिसाब से चौकीदार कम होने पर थाना प्रभारी को रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक को देने के लिए कहा। क्षेत्र में पैदल गस्त बढ़ाते हुए चोरी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए, तथा थाने में जल निकासी की समस्या पर उन्होंने नाली बनवाने के लिए कहा। कोतवाली भुड़कुड़ा जल निकासी की समस्या पर पुलिस कर्मियों को हमेशा डेंगू जैसे रोगों का खतरा बना रहता है। मालखाना, बीट रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क इत्यादि का गहनता से मुआयना किया गया। असलहो को हमेशा साफ-सफाई के साथ दुरुस्त रखने का निर्देश दिए साथ हीं मेस के प्राइवेट फॉलोअर की सराहना की व क्षेत्राधिकारी को शिकायतों को ध्यान से सुनते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, सैदपुर सीओ शेखर सेंगर व भुड़कुड़ा सीओ बलराम सहित सभी स्टाप मौजूद रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × two =