घरों तक पहुंचा पोखरी का गंदा पानी, ग्रामीणो में आक्रोश

0
60

गाजीपुर। सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिराइच के गांव चकदराब में पोखरी का गंदा पानी कई स्थानीय लोगों के घरों तक जा पहुंचा, इसके कारण लोगों के आवागमन का रास्ता बाधित हो गया है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित है। गांव लोगो ने बताया, कि गांव मे सरकारी पोखरी है, जिसका क्षेत्रफल सात विस्वा है। परंतु कुछ दबंग किस्म के लोगों ने कब्जा कर रखा है। और पोखरी की जमीन पर मकान, शौचालय, सीढ़ी, बाउंड्री बनाकर कब्जा कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों एवं गांव के मुखिया तक पहुंच करके की, परंतु इससे कोई फर्क नही पड़ा। पोखरी लगभग कब्जा हो चुकी है और गांव के करीब दस परिवार के घर पोखरी के गंदे पानी की चपेट में आ गए है। इससे गांव के लोग गंदगी में रहने को मजबूर है। सूत्रों से पता चला कि, इसकी शिकायत ब्लॉक के उच्च अधिकारियों से भी की गई है, लेकिन उन्होंने समस्या के समाधान से हाथ खड़े कर दिए हैं। समस्या को लेकर गांव की महिला व पुरुषो ने गांव में बैठक कर अधिकारियों के खिलाफ आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, पोखरी के गंदे पानी के कारण उनके घरों में कीड़े मकोड़े घूस रहे हैं, वहीं तमाम बीमारियां पनप रही है, यदि इसकी सुनवाई नहीं की गई तो, जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने के लिए मजबूर होगे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 − 9 =