7 दिसंबर 2024 को होगी जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित

0
1

 

सुल्तानपुर/भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 क(ज) में दी गई व्यवस्था अनुसार प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण ,मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें, इसी के दृष्टिगत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा जनपद में ग्रास रूट लेवल पर बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने, तार्किक कल्पनाशीलता उनमें वैज्ञानिक पद्धति के कार्यकलापों एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा हैl इसी क्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश तथा जिलाधिकारी महोदया के सहमति और मार्गदर्शन में 07 दिसंबर 2024, शनिवार को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर के माध्यम कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन, लाल डिग्गी, सुल्तानपुर में किया जाएगा l जिसमे सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थी विज्ञान मॉडल के साथ प्रतिभाग करेंगे।
जिला समन्वयक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि मॉडल प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 स्तर के विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसमें सर्वोत्तम 15 विज्ञान मॉडल चयनित कर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजे जाएंगे। जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार ₹ 5000, द्वितीय पुरस्कार ₹3000, तृतीय पुरस्कार 2000 रुपए तथा ₹1000 – 1000 के दो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे । सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 + five =