अखण्ड नगर/ l कादीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा ककना में सार्वजनिक कूंआ को लेकर दो पक्षों में बिवाद हो गया। बिवाद इतना बढ़ गया कि जिसको लेकर दोनों पक्षों में मार-पीट हो गई। जिसमें जियावन, मगरु, प्रमोद, घायल हो गये। तथा दूसरा पक्छ मगन ,आर के, अंशिका, केशा आदि लोग सार्वजनिक कूंआ को अपने घर के घेरे में ले कर दीवार निर्माण कार्य कर रहे थे। इसी कार्य को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा था। और कहा कि यह सार्वजनिक संपत है ।इस पर सभी लोगों का समान अधिकार है। व्यक्तिगत अपने अंदर ना लें इसी बात को लेकर विपक्ष मारपीट पर आमादा हो गया। और विवाद इतना बढ़ गया कि मार हो ही गई जिसमे की कई लोग बुरी तरह से घायल हो गये घायलों में जियावन, मंगरु प्रमोद, आदि लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर में हुआ।
रिपोर्टर
वीके अग्निहोत्री
के मास न्यूज राहुल नगर अखंड नगर