चकमहताब (गाजीपुर) जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चकमहताब में बनवासियों समुदाय के लोगों ने कई वर्षों से मढ़ई, झोपड़ी लगा कर भिटे की जमीन पर रह रहे है। उन लोगों को वहां से हटाने के लिए कुछ गांव के लोगों ने आपत्ति किया है, जिससे परेशान हो कर सभी बनवासी समुदाय के लोगों ने मिलकर अपनी समस्या का समाधान निकालने के लिए तहसील दिवस सामुहिक प्रार्थना पत्र एसडीएम जखनिया को दिया। इस अवसर पर कंचन, कलावती, पुष्पा, अनिता, शयामदुलारी, मंजू, मुन्नी, आदि लोग मौजूद थे। सभी ने बताया कि वे सभी मजदुरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में देखना है, कि प्रशासन इन लोगों का किस प्रकार से मदद करता है।
अर्जुन पत्रकार
के मास न्यूज़ सदर गाजीपुर से
In