छत्तरपुर/संविधान सम्मान रैली को लेकर ज़िला कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

0
76

आज़मगढ़/बरदह/छत्तरपुर केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के मुख्य जनसम्पर्क कार्यलय छत्तरपुर ज़िला कमेटी की बैठक जिसमें मुख्य अथिति -रामनिवास गौतम-मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि साथियों आज ज़िला महासचिव आज़मगढ़ रविंद्र कुमार के पिता जी का निधन हो गया है,हम उनको शत्-शत् नमन और शोल व्यक्त करते है।

जन सम्पर्क अधिकारी ने कहा की जिस संविधान के बदौलत भारत देश चल रहा उसी संविधान के निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी ने 26 नवम्बर 1949 को देश के प्रति समर्पित किया था इस लिए हमें संविधान के प्रति आम जनता में जागरूकता फैलानी चाहिए.आज़मगढ़

ज़िला कमेटी का संविधान सम्मान रैली पर चर्चा 

ज़िला कमेटी ने यह फ़ैसला लिया की विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 26 नवंबर 2021 को पूर्वांचल में चौथी बार संविधान सम्मान रैली निकली जाएगी बैठक में उपस्थित रहे योगेन्द्र प्रताप -ज़िला अध्यक्ष आज़मगढ़,अकाश सरोज ज़िला युवा अध्यक्ष,अशोक कुमार -ज़िला सचिव,संजय गुप्ता-ज़िला मीडिया प्रभारी,शिव कुमार -ज़िला संगठन मंत्री,दुर्गा विश्वकर्मा -ज़िला कोषाध्यक्ष,अजीत गौतम -तहसील अध्यक्ष मार्टिनगंज 

In