जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

0
47

गाजीपुर/(शादियाबाद) दिनांक 04/11/2023 को सर्वोदय लघु माध्यमिक विद्यालय कस्बा कोईरी शादियावाद गाजीपुर पर ब्लाक मनिहारी के ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ । प्रतियोगिता का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि चन्द्रशेखर प्रसाद जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी गाजीपुर के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी की स्काउट टीम ने अतिथि महोदय का गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर स्वागत किया। प्रतियोगिता में ब्लाक के समस्त 14 न्याय पंचायत की प्राथमिक एवं उच्चप्राथमिक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में भारतीय व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन लोकगीत, समूहगान में उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्द्रपुरछीड़ी प्रथम तथा राष्ट्रीय एकांकी में उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसेनपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक गीत समुहगान में उच्च प्रा0 विद्यालय कन्या मनिहारी द्वितीय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर तृतीय स्थान पर रहा । अन्त्यांक्षरी प्रतियोगिता में न्याय पंचायत सुजनीपुर प्रथम तथा न्याय पंचायत मसऊदपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । एथलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता में शिवाजी, कृष्णा, सूर्यप्रताप, ओमप्रकाश, शिवा कुमार, राजमोहन, पियुष, रिंशु राजभर, आँचल कश्यप, रचना, अनुराधा, करिश्मा, सुधा यादव और ज्योति राजभर ने विभिन्न वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया लम्बी कूद में विशालपाल, अर्पिता, रिन्शु राजभर, ज्योति राजभर ऊँची कूद में अनिकेत, आकंक्षा, विनय, तथा गोला तथा चक्का फेंक में विनय एवं निर्जला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कबड्डी प्राथमिक बालक बालिका वर्ग में न्याय पंचायत नियांव प्रथम तथा न्याय पंचायत मसऊदपुर द्वितीय स्थान तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग में न्याय पंचायत पहेतिया प्रथम, और मसऊदपुर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विजेता रहा । खो-खो प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में न्याय पंचायत मनिहारी प्रथम तथा न्याय पंचायत मसऊदपुर द्वितीय स्थान तथा प्राथमिक बालिका वर्ग में न्याय पंचायत नियाव प्रथम मसऊदपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया वॉलीबाल वर्ग प्रतियोगिता में न्याय पंचायत सरायगोकुल प्रथम तथा सुजनीपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कुश्ती प्रतियोगिता न्यायपंचायचत मनिहारी, मसऊदपुर, तथा सुजनीपुर का दवदबा रहा ।
प्रतियोंगिता के मुख्य निर्णायक सन्तोष कुशवाहा, प्रभु नारायण राम, जितेन्द्र पाल, लक्ष्मण राम, विजय भारद्वाज, रामलखन यादव, सुवोध यादव, चन्द्रजीत सिंह कुशवाहा, विवेक कुमार, शरद यादव, सुजीत कुमार, गोविंद चौहान, सन्तोष कुमार भारती, सतेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र यादव, अच्युतानन्द दुवे, इन्द्रजीत कुमार, पंकज दुवे, आलोक नयन यादव, रहे । खेलकूद प्रतियोगिता खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमवन्त कुमार के संरक्षण में ब्लाक स्काउट मास्टर सन्तोष कुशवाहा के संचालन में सम्पन्न हुई । प्रतियोगिता में ब्लाक के प्रत्येक विद्यालय के सबजुनियर स्तर के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया । ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियन न्याय पंचायत मनिहारी रहा।

जय प्रकाश चंद्रा ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − 8 =