जिला स्तरीय धम्म महासम्मेलन आजमगढ़ में हुआ आयोजित

0
21

जिस बौद्ध धम्म का प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी का बीड़ा चंदिका जी महराज उठाए हुए हैं और वह बखूभी निभा भी रहे हैं उनके सम्मान में और बौद्ध धम्म के प्रचार प्रसार में जितनी उम्मीद नहीं की गई थी उससे कहीं ज्यादा लोग आज आईटीआई मैदान में उपस्थित हुए थे यह भीड़ देखकर चंदीका थेरे जी महाराज खुद यह बात कहने लगे की इतनी भीड़ की उम्मीद मुझे नहीं थी और भीड़ को देखने के बाद वह सबका धन्यवाद किये दूर दराज से आए लोग धूप में जहां जगह मिली सब लोग बैठे वही कुर्सियों की संख्या इतनी अधिक थी फिर भी कुर्सियां कम पड़ गई लोग जमीन पर ही बैठने लगे इस कार्यक्रम में बसपा पार्टी के पूर्व सांसद डॉ बलिराम व उनका पूरा परिवार इस धम्म सम्मेलन में उपस्थित रहे और बसपा पार्टी के सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे यही सब माहौल देखते हुए बौद्ध भिक्षु द्वारा कहा गया कि यह धम्म सम्मेलन किसी पार्टी विशेष से मतलब नहीं है यह बौद्ध धर्म शांति और मानवता का संदेश देता है इन्ही सब बातों को कहते हुए बौद्ध धर्म और सभी महापुरुषों का वर्णन करते हुए यह कार्यक्रम चलता रहा और इस कार्यक्रम का समापन समय 10:00बजे का रखा गया था

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven − 11 =