जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रूट मार्च किया

0
63

गाजीपुर/जनपद में आगामी त्यौहार होली एवं शब- ए- बारात के दृष्टिगत आज दिनांक 03/03/2023 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रूट मार्च किया। जिसके तहत कोतवाली नगर क्षेत्र में मय फोर्स पैदल गस्त/रूट मार्च किया गया और आम जनमानस में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया गया। पैदल गश्त के दौरान उन्होंने नगर वासियों से बातचीत भी की तथा उनसे त्यौहार के दृष्टिगत जानकारी भी ली गरीब। नगर वासियों से सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सदभावना पूर्वक त्योहारों को मनाने की अपील की गई। यह रूट मार्च कोतवाली परिसर से शुरू होकर लाल दरवाजा, चितनाथ घाट तिराहा से होते हुए होते हुए तुलसीया पुल के पास खत्म हुआ। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा कोतवाल पुरी पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित थें।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In