जौनपुर – जिले के थाना खेतासराय क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का हालचाल लेने मंगलवार को जिलाधिकारी जौनपुर और पुलिस अधीक्षक जौनपुर जिला अस्पताल, सदर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और उपचार संबंधी आवश्यक निर्देश चिकित्सकों को दिए।
इस दौरान अधिकारियों ने घायलों व उनके परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया और आश्वासन दिया कि इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए।
अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने अधिकारियों को बताया कि घायलों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और उनकी स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का यह दौरा न केवल घायलों के लिए हौसला बढ़ाने वाला रहा, बल्कि परिजनों में भी राहत की भावना देखने को मिली। प्रशासन ने साफ कहा है कि हादसे में घायल हर व्यक्ति को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।