जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने समस्त जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी

0
105

गाजीपुर/जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने समस्त जनपदवासियों को सुख शान्ति एवं समृद्धि की मंगलकामनाओं के साथ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि कल से नये वर्ष 2024 का आगाज होगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया है, कि सभी लोग मिलकर अपने जनपद को नयी ऊंचाईयों तक पहुंचाएं और इसका विकास करें, जिससे जनपद का नाम रोशन हो यही हमारी प्रार्थना है। उन्होंने पुनः नौ-जवानो से अपील किया, कि इस पर्व को संतुलित तरीके से मनाए। नये वर्ष पर कोई अप्रिय घटनाएं न हो सके। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में शीतलहर एवं ठण्ड का प्रकोप बढ़ने की संभावना को लेकर आमजन को ठण्ड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है। ठण्ड से बचाव हेतु शरीर पर उपयुक्त ऊनी कपड़े पहने, बाहर निकलते समय सिर, चेहरे, हाथ एवं पैर को गर्म कपड़े से ढके, शरीर को गर्म रखने हेतु गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें, हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी आदि चलाते वक्त थोड़ी खिड़की खोलकर रखें और सोने से पहले सभी हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी इत्यादि को बन्द कर दें। ठंड में घर के अन्दर सुरक्षित रहे जब तक बहुत आवश्यक न हो तब तक घर से बाहर न निकले, स्नान एवं पीने हेतु गुनगुना पानी का ही प्रयोग करें। शरीर के अंगो के सुन्न पड़ने हाथ-पैर कान एवं नाक पर सफेद या पीले रंग के दाग इत्यादि पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। पशुओं को गर्म स्थान में रखें, उन्हें ठंड लगने पर पशु चिकित्सक की सलाह लें, किसी भी सहायता हेतु एम्बुलेंस 108, पुलिस-112, राहत आयुक्त कार्यालय-1070 पर सम्पर्क करें।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 + twelve =