जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अमृत काल के पंचप्रण की दिलाई शपथ

0
41

गाजीपुर। जनपद के विकास खण्ड जमानियॉ अंतर्गत ग्राम पंचायत ढ़ढनी में जिलाधिकारी आर्यका अखौनी ने आजदी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के अवसर पर ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ के अन्तर्गत शुक्रवार को दीप प्रज्जवलित कर पंचप्रण लेकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में शहीदों के खून से सिंचित गांव की मिट्टी को अमृत कलश में अर्पित किया। जिलाधिकारी द्वारा एकत्रित ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी, तथा लोगों ने उत्साह व उमंगपूर्वक ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ बेवसाइट पर अपलोड करने, तथा आनलॉइन प्रमाण पत्र प्राप्त करने की अपील की। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया गया। उसके उपरांत् जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा, कि इस गॉव की चर्चा बहुत हो रही है। इस गॉव का अमृत सरोहर का कार्य कराया गया है। गॉव के प्रधान द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, जो सराहनीय है उनको धन्यवाद देती हूॅ। मेरी माटी मेरा देश विशेष कार्यक्रम में इस गॉव के प्रधान द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य रहा है। समस्त विकास खण्डों में सभी प्रधानों से अपील किया है, कि ऐसे इस अमृत सरोहर का निर्माण करे एवं मेरी माटी मेरा देश तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाये। उन्होंने कहा, कि हम सब अपनी भूमिका में अपने देश के लिए अपने गॉव के लिए सेवा करनी चाहिए। जिला अधिकारी ने कहा, कि हमें इस गॉव में आने का अवसर मिला यह बहुत ही हर्ष की बात है, यह देखकर गर्व होता है, कि जो लोग देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में देश को बचाने के लिए सीमा पर डट कर सामना किया, उसमें जनपद गाजीपुर का बहुत बड़ा योगदान रहा है।उपस्थित ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा, कि हम लोग मिट्टी को नमन कर रहे है, और वीरों को नमन कर रहे है। हम उन्हें याद कर रहे है, जिन्होंने अपना आज हमारे कल के कल के लिए न्यौछावर कर दिये। उन्होंने ने कहा, कि हमे संकल्पित होना है, कि हम भी अपनी अपनी भूमिका में जहॉ भी रहे जिस जगह रहे, जिस भूमि पर कार्य कर रहे, हम छात्र हो, या किसान हो, या गृहणी हो या आगनबाड़ी हो या स्वयं सहायता समूह की महिला हो, या अन्य कोई योजना व संस्था से जुड़े हो हम अपना सर्वोतम भूमिका निभायेंगे। जिससे हमारे परिवार को समाज को बल मिलेगा। हमारा देश हमारा गॉव विकसित होगा। अमृत काल के पंचप्रण की शपथ लेते हुए कहा, कि मैं शपथ लेता हूं, कि भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता नागरिकों में कर्तव्य की भावना के विचारों को आत्मसात करते हुए शपथ लिया गया कि ‘‘मै शपथ लेता हूॅ कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगा, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा, देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा, देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा, देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा। इस वर्ष यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है, जिसमे मिट्टी को नमन किया जा रहा है, शहीदों को बन्दन किया जा रहा है। राष्ट्र के प्रति इतना समर्पण भाव हो, कि हम सब कुछ देश के प्रति कुर्बान कर सकते हैं राष्ट्र में बलिदान देने वाले प्राण न्योछावर करने वाले लोगों के प्रति समर्पण का भाव हो इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम जनपद में उत्सव व भव्यता के साथ प्रत्येक सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं तथा कार्यालयों एवं समस्त ग्राम पंचायतो में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अपने देश के प्राण न्योक्षावर करने वाले वीर सपूतों को याद किया जा रहा है। देश की मिट्टी को नमन किया जा रहा है। पंच प्रतिज्ञा ली जा रही है। सभी लोगों में राष्ट्रभक्ति राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत हो अपने के प्रति संकल्पित होकर उसे देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सभी लोग मिलजुल कर राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे इसी उद्देश्य यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जमानियॉ, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, डी0 सी0 एन0 आर0 एल0 एम0, खण्ड विकास अधिकारी जमानियॉ एवं ग्राम प्रधान, विद्यार्थी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In