जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मेघावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया

0
36

गाजीपुर/गाजीपुर जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में वर्ष 2022 में हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट, समकक्ष परीक्षा उतीर्ण मेघावी छात्र-छात्राओं को 21 हजार रूपये का चेक, टैबलेट, मेडल, प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एंव दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम मे जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे जनपद के 22 छात्र-छात्राओं को हाई स्कूल एंव इण्टर की परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर मेरिट लिस्ट में नाम हासिल किया है, जो बधाई के पात्र है। आज इन्हें 21 हजार रूपये का चेक, टैबलेट, मेडल, प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित किया गया जिससे कि इन्हें प्रोत्साहन मिले और आगे भी इसी तरह की पढाई करके अपना नाम सिर्फ मेरिट लिस्ट में ही नही बल्कि प्रदेश स्तर पर टॉप कर मा0 मुख्यमंत्री जी के हाथों सम्मानित हो और अपना भविष्य उजज्वल कर सके। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थि थें।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In