कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने ध्वजारोहण कर 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

0
125

गाजीपुर। जनपद में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत राष्ट्रगान हुआ, और स्कूल से आए हुए बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राइफल क्लब में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने ध्वजारोहण किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के बाद राज्य मंत्री ने बृक्षारोपण किया। इस दौरान एमएलसी चंचल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, एडीएम अरुण सिंह, एडीएम भू राजस्व आशीष कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, एसपी सिटी, सीओ सदर, के साथ-साथ अन्य अधिकारी, कर्मचारी व स्कूल से आए हुए बच्चें मौजूद रहे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In