जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नए परिसर का उदघाटन किया

0
26

गाजीपुर। जिले के अग्रणी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय गाजीपुर पश्चिम चर्च कंपाउंड शाखा के नए परिसर का उदघाटन 29 सितंबर 2025 को जिलाधिकारी  अविनाश कुमार के कर कमलों के द्वारा किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा, कि यूनियन बैंक के द्वारा जिले के अग्रणी बैंक की भूमिका के कर्तव्यों का दायित्व का निर्वाहन बखूबी किया जा रहा हैं। बैंक के द्वारा न केवल शहरी क्षेत्रों में ग्राहकों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान कि जा  रही है, अपितु सुदूर- ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाएँ प्रदान की जा रही है। यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय गाजीपुर (पश्चिम) के क्षेत्र प्रमुख संजय कुमार सिन्हा ने कहा, कि यूनियन बैंक के लिए ग्राहकों का हित सर्वाेपरि है, इसको ध्यान में रखते हुए बैंक के द्वारा आज समाज के हर वर्ग महिला, किसान, युवा, व्यापारी, की प्राथमिकता को महत्व देते हुए, उनके लिए हितकर उत्पाद बनाए गए है। बैंक के द्वारा निरंतर अपने ग्राहकों के बहुमूल्य सुझाव माँगे जा रहे है, एवं उसके अनुरूप सेवाओं को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर यूनियन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय गाजीपुर (पूर्व) के क्षेत्र प्रमुख मुकेश रमन, अग्रणी जिला प्रबन्धक राजदेव कुमार, उपक्षेत्र प्रमुख  आशीष कुमार, उपक्षेत्र प्रमुख राकेश रंजन, चर्च कंपाउंड शाखा प्रबन्धक अभिषेक कुमार, शाखा के अन्य स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 − two =