जिलाधिकारी ने मोहम्मदाबाद गोहना स्थित उच्च एवम् प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

0
3

आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष जोर देने के दिए निर्देश,

जनपद मऊ के शिक्षाक्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना में आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदाबाद गोहना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय तवक्कलपुर, प्राथमिक विद्यालय उतरेज पुर (जैंगवा) एवं विद्यालय परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बच्चों की औसत उपस्थिति थी। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित बच्चों के अभिभावकों अभिभावकों से संपर्क कर उनसे उनकी विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने करते हुए नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने शैक्षिक गतिविधियों के अलावा अन्य गतिविधियां भी करने को कहा जिससे बच्चों में स्कूल के प्रति लगाव हो एवं उनकी उपस्थिति बढ़े। इस कार्य हेतु उन्होंने एसएमसी की होने वाली नियमित बैठकों का भी सहयोग लेने को कहा। उन्होंने प्रधानाध्यापक को मीनू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान भी जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका को विशेष प्रयास कर कम से कम 50% बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।केमास न्यूज ब्यूरो चीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट,,

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − eight =