जेंडर चौंपियंस तथा मेधावी छात्राओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया

0
4

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आज दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को मिशन शक्ति 5.0 योजना के शुभारंभ पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कलेक्ट्रेट सभागार राइफल क्लब में मेधावी बालिका सम्मान जेण्डर चौम्पियंस का सम्मान व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जेंडर चौंपियंस तथा मेधावी छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड, के 10 तथा स्पॉन्सरशिप योजना के 05 लाभार्थी बालक, बालिकाओं के साथ संवाद करते हुए उनके आर्थिक स्थिति व शैक्षणिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई। कार्यक्रम में डीएम द्वारा बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत टीशर्ट, लोवर, बैग, मीठा एवं लंच पैकेट दिया गया। हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की मेधावी 10-10 बालिकाओं को तथा जेंडर चौंपियंस के तहत 10 प्रतिभाशाली खेल स्पर्धा की बालिकाओं को रुपए 5000 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत दिया जाना सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा, कि महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं शिक्षा पर जोर देते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया तथा हेल्पलाइन के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, यूनिसेफ से बाल संरक्षण सलाहकार अनिल यादव, संरक्षण अधिकारी गगीता श्रीवास्तव एवं महिला कल्याण विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12 − 9 =