आकृति 2023 थीम के तहत रेडिएंट कॉलेज में हुआ शानदार वार्षिकोत्सव जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

0
82

जलालपुर/ अंबेडकरनगर

जलालपुर के प्रतिष्ठित विद्यालय रेडियंट एकेडमी में एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम के साथ भारत के अलग अलग राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित करता दो दिवसीय वार्षिकोत्सव आकृति 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अविनाश सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम छात्र छात्राओं द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की वन्दना करते कार्यक्रम की सफलता हेतु उनका आह्वान किया गया। तत्प्श्चात आये हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारम्भ हुई। प्रस्तुत कार्यक्रमों में महाराष्ट्र का लावणी नृत्य, मथुरा की रासलीला, पर्यावरण के प्रति जागरूक करता सेव एनवायरनमेंट, छत्तीसगढ़ का आदिवासी नृत्य, जम्मू कश्मीर का डोगरी नृत्य आदि प्रस्तुत किये गये। वर्तमान समय में खानपान से बदलती जीवन शैली को लेकर बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक वर्तमान परिदृश्य पर चोट करते हुए दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इससे पूर्व कोऑर्डिनेटर शैल द्विवेदी एवं संगीता शर्मा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं द्वारा अनेकता में एकता प्रदर्शित करते हुए अलग अलग राज्यों की वेश भूषा व परम्पराओं के साथ मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम आयोजन विद्यालय के संगीत व कला विभाग द्वारा संगीत विभागाध्यक्ष रणवीर श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी अत्यंत आवश्यक हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर उत्साह व्यक्त करते हुए देश के अलग अलग हिस्सों की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने वाले इन नन्हें मुन्ने कलाकारों को बधाई देते हुए अपने वक्तव्य से प्रोत्साहित किया।अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिलने पर विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव पहुंचे विद्यालय के पूर्व छात्रों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व छात्र देवेश वर्मा असिस्टेंट कमांडेंट BSF, सत्यम सिंह बिहार PCS 193 रैंक, शिवम सिंह पुलिस उपाधीक्षक का विद्यालय परिवार की तरफ से मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विनोद यादव, डायरेक्टर गौरव कुमार, प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला, उप्रधानाचार्य सचीन्द्र उत्तम एवं सुधीर सलारिया समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + 2 =