सुलतानपुर
यूपी के सुल्तानपुर में पांचों नगर निकायों में 162 बूथ और 59 मतदान केंद्रों पर कल 11 मई को होना है मतदान। नगर निकाय चुनाव के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना हों रही है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए शहर समेत तीन स्थल बनाए गए हैं। जहां आज जिला अधिकारी ने रवानगी स्थल समेत केंद्रों का जायजा लेते हुए तैयारियों को परखा। मीडिया से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि…..
जिले के इन स्थानों से रवाना की जाएंगी पोलिंग पार्टियां नगर पालिका, नगर पंचायत कादीपुर,दोस्तपुर, कोइरीपुर व लंभुआ में 11 मई को पड़ने वाले वोट के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद के लिए पोलिंग पार्टियां शहर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार से रवाना की जा रही है। कादीपुर व दोस्तपुर नगर पंचायत की पोलिंग पार्टियां कादीपुर तहसील से रवाना की जाएगी। लंभुआ व कोइरीपुर नगर पंचायत के लिए पोलिंग पार्टियों का रवानगी स्थल लंभुआ में बनाया गया है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए तीन स्थलों पर टेबल लगाए गए है।
के मास न्यूज सुलतानपुर