पीड़ित बेटी के परिवार से मिले यादव महासभा के जिलाध्यक्ष की आर्थिक मदत

0
24

गाजीपुर। जनपद के गोशंदेपुर में पीड़ित बेटी के परिवार से मिले यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत 11 हजार की आर्थिक मदत किया। आपको बताते चले कि, यादव महासभा गाजीपुर के प्रमुख पदाधिकारियो की बैठक प्रदेश महासचिव रमेश सिंह यादव , जिलाध्यक्ष सुजीत यादव , कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव के नेतृत्व में हुई समाज के दर्जनों लोग शामिल होकर पीड़ित परिवार की हर तरह से मददगार समाज बने। इसके लिए कुछ सदस्यों ने पीड़ित के अकाउंट में पैसे डालकर सहयोग किए, जिसमे रमेश सिंह यादव 1हजार , रामज्ञान सिंह यादव 5 हजार , सुजीत यादव 5 हजार, नगद यादव महासभा के जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य पंकज यादव के नेतृत्व में 11हजार पीड़ित बेटी के दादा को दिया। इस बैठक में शिष्टमंडल के सदस्यों ने निर्णय लिया कि, जिलाधिकारी से जल्द मिलकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदत की गुहार लगाई जाएगी वही आज यादव महासभा के लोगो ने एसपी से मिलकर दोषी पर सख्त करवाई करने की माँग भी की, इस अवसर पर यादव महासभा के सदस्य अजय यादव, बलिस्टर यादव, सजंय यादव प्रधान बबेड़ि लाल बहादुर यादव, प्रधान खिजिरपुर रमेश यादव, प्रधान मोहम्दपुर अक्षय यादव, बीडीसी भदेव भयंकर यादव, मोहन यादव प्रधान तिथापुर आदि लोग उपस्थित थे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − six =