केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के जिला, तहसील एवं ब्लाक कमेटी का गठन किया गया

0
34

गाजीपुर। केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन, नई दिल्ली, के मण्डल सचिव, वाराणसी उमेश कुमार ने संगठन के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार गाजीपुर जिला, तहसील एवं ब्लाक कमेटी के गठन के लिए दिनांक 25/08/ 2024 दिन रविवार को बहरियाबाद में गाजीपुर के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो की मीटिंग बुलाई थी। जिनमें सभी लोगों को संगठन के बारे में जानकारी दी गई, और उनको उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। तदुपरांत गाजीपुर जनपद के सभी पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ का चयन किया गया, और गाजीपुर टीम की घोषणा की गई। जिसमे उदयभान को (जिलाध्यक्ष गाजीपुर), प्रेम नाथ (जिला कोर कमेटी सदस्य), रोहित कुमार (जिला महासचिव गाजीपुर), अमरनाथ गौतम (जिला सचिव गाजीपुर), त्रिभुवन प्रसाद (जिला युवाध्यक्ष गाजीपुर), संध्या भारती (महिला जिला अध्यक्ष), बाला लखंदर (तहसील अध्यक्ष जखनियां), अरविंद कुमार (तहसील अध्यक्ष सैदपुर), बालकिशुन कुमार (तहसील उपाध्यक्ष सैदपुर), डा0 संतोष कुमार (तहसील सचिव सैदपुर), सौकत अली (सदर ब्लॉक अध्यक्ष), सरोज देवी (सादात महिला ब्लॉक अध्यक्ष), सावित्री देवी (सादात महिला ब्लॉक उपाध्यक्ष) की जिम्मेदारी सौंपी गई। सुबोध जी ने सभी चयनित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं  का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, सभी को बधाई दिया, और उनको उनके कर्तव्यों के बारे में बताया, कि संगठन में किस तरह से कार्य किया जाता है, जिससे आपलोग अधिक से अधिक लाभ उठा सके और संगठन को मजबूत कर सके। उमेश कुमार ने सभी को मजबूती के साथ लगकर संगठन आगे बढ़ाने व इससे दबे, कुचले, व सताए गए लोगो की सहायता करने के लिए प्रेरित किया और सभी को इस अवसर पर सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, इस बैठक की समाप्ति की घोषणा किया। इस अवसर पर काफी संख्या में संगठन के कर्मचारी व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ के मास न्यूज गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − two =