शव को खोजने में असफल रहे गोताखोर,मायूस होकर घर लौटे परिजन

0
25

 

जौनपुर

केराकत के सिहौली घाट पर शुक्रवार को डेहरी गांव के शव में शामिल युवक के अंत्येष्टि के बाद नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया है।गौरतलब है कि डेहरी गांव के लल्लन कुमार की माता जिऊता देवी 70 वर्षीय का निधन हो गया था जिनकी शव यात्रा में शामिल साहिल कुमार पुत्र संतोष कुमार 17 वर्ष सिहौली घाट शव लेकर पहुंचा।अंत्येष्टि हो जाने के बाद साहिल कुमार अपने दोस्त रोहित कुमार पुत्र पिंटू कुमार निवासी अकबरपुर के साथ नदी में स्नान कर रहे थे इसी दौरान साहिल व रोहित असंतुलित होकर नदी में डूबने लगे।दोनो को डूबते देख साथ आए ग्रामीणों ने नदी के किनारे फेंके गए कफन को रस्सी बनाकर दोनो को बचाने का प्रयास किया गया जिसमे रस्सी के सहारे रोहित नदी से बाहर निकलने में सफल रहा वही साहिल जिंदगी की जंग हार गया और नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह मय टीम के साथ मौजूद रहे।नदी में डूबने की खबर जैसे ही डेहरी गांव में हुई तो हड़कंप मचा गया आनन फानन में परिजन समेत ग्रामीणों सिहौली घाट पर पहुंचे चीखने चिल्लाने लगे वही मृतक के माता-पिता गहरे सदमे में हैं।वही लगभग पांच घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद भी शव को खोजने में गोताखोर असफल रहे।वही परिजन समेत ग्रामीण शव न मिलने से मायूस होकर अपने घर वापस लौट गए।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × 2 =