गाजीपुर। जनपद में दुर्गा पूजा व दशहरा के दौरान शहर में दर्शन पूजन के लिए लोग काफी संख्या में उपस्थित होते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए, जनपद में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 22 सितंबर 2025 से 5 अक्टूबर 2025 तक भारी वाहनों का डायवर्जन प्लान बनाया गया है। डायवर्जन प्लान शहर में निम्न प्रकार से किया गया है। महाराजगंज हाईवे से भारी वाहन शहर की ओर नहीं आएँगे। इन वाहनों को हाईवे से जंगीपुर की ओर डायवर्ट किए जाएँगे। हंसराजपुर से यादव मोड़ आने वाले वाहन को जंगीपुर थाना होते हए हाइवे पर चले जायेगे। चौकिया बाजार से किसी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आयेगे, उनको हाइवे के तरफ मोड़ दिया जाएगा।अरशदपुर मोड जंगीपुर से किसी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आयेगे। बिलया/ भावरकोल की तरफ से आने वाले भारी वाहन पूवाचल एक्सप्रेसवे की तरफ घुमा दिए जाएंगे। मरदह के तरफ से होते हए NH-31 वाराणसी- गोरखपुर हाईवे को जायेगे। यदि कोई वाहन कहीं कारण से मुहमदाबाद के तरफ आ जाती है, तो उसे मुहमदाबाद तिवारीपुर मोड़ से कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जायेगा। यदि कोई वाहन कहीं कारण से अटवा मोड़ की तरफ आ जाती है, तो उसे अटवा मोड़ से कािसमाबाद क तरफ मोड़ दिया जाएगा। कासिमाबाद व लावा मोड़ से आने वाली भारी वाहन शहर की तरफ नही आयगे, उनको लावा मोड़ से नसीरपुर मोड़ की तरफ मोड़ दिया जायेगा। करंडा से आने वाले भारी वाहन चोचकपुर से सैदपुर होते हये अपने गंतव्य को चले जाएंगे। डायवर्सन के दौरान आकस्मिक वाहन जैसे – पुलिस, एंबुलेंस, मरीज वाहन, कूली वाहन फायर ट्रेडर व आवयक सेवाओं वाले वाहन जैसेः-दुध वाहन, गैस वाहन, पे मिनरल वाहन व कच्चे माल वाहन इत्यादि अपने गंतव्य को जा सकेंगे। जनपद मे अगर किसी को क्रेन की आवश्यकता पड़ती है, तो वह केवल हनुमत क्रेन सर्विसेज को ही दिए गए मोबाइल नंबर 9415555515 पर कॉल करके बुला सकता है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर