जिलाधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार ठेकमा ब्लॉक के अंतर्गत आदिवासी बस्ती वरदह व अवदह में कैंप लगाकर लोगों की जन समस्याएं जैसे पेंशन व राशन कार्ड में नाम चढ़ाना नया राशन कार्ड बनाना गैस कनेक्शन आधार कार्ड गोल्डन कार्ड बनाना बिजली की समस्याओं के लिए कर जेई साहब स्वता आकर सुनकर निराकरण किए खाद्य सुरक्षा अधिकार के तहत लोगों को राशन वितरित किया गया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया कार्यक्रम में उपस्थित ठेकमा ब्लॉक के वीडियो पीसी राम लालगंज एसडीएम पंकज कुमार सचिव संजय श्रीवास्तव एडीओ समाज कल्याण वशिष्ठ मुनि राय बिजली विभाग के जेई बरदह अरुण कुमार आनंद लेखपाल विजेंदर सिंह सप्लाई इंस्पेक्टर मिथिलेश सिंह सीडीपीओ असरार अहमद बाल विकास परियोजना अन्य लोग उपस्थित रहे
ठेकमा से रिंकू चौहान की रिपोर्ट
In
