जौनपुर- जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापार कर, आबकारी विभाग, परिवहन, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों से राजस्व प्राप्तियों की जानकारी ली और प्रगति बढाने के निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को प्रगति लाने के साथ ही निर्देश दिया कि जनपद में अवैध शराब की बिक्री न हो। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की प्रगति कम पाये जाने पर कैम्प लगाकर वसूली करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सिंचाई विभाग में वसूली तथा प्रवर्तन की कार्यवाही कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अभियन्ता तथा अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई को नोटिस देने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवर्तन करते हुए वसूली की कार्यवाही की जाए। जनपद के बडे़ बकायेदारों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर वसूली कराई जाए। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसीलों की मण्डी का औचक निरीक्षण करने और वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तहसीलवार लम्बित कोर्ट वादो के स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अतिरिक्त उप जिलाधिकारी प्रथम और द्वितीय को निर्देश दिया कि अपने स्तर पर लम्बित 06 माह से पुराने मुकदमों का शत-प्रतिशत निस्तारण करें।
पुराने मुकदमों के निस्तारण में उपजिलाधिकारी मड़ियाहॅू के स्तर पर कम प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाये जाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिया कि अपने अपने तहसीलों पर पुराने मुकदमों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये। उन्होंने कहा कि पुराने वादों में 02 दिन से अधिक की सुनवाई तिथि न लगाई जाए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी और तहसीलदार, नायब तहसीलदारगण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।