दो पक्षों में हुई मार पीट में महिला और नवयुवक गंभीर रूप से घायल जिले पर रिफर

0
2

 

अखंड नगर सुल्तान पुर

मामला अखंड नगर थाने के अन्तर्गत ग्राम धर्मा पुर का है जहां पर दिनांक 16/03/25 लगभग साढ़े सात बजे हरि प्रकाश पुत्र प्यारे लाल, अमन पुत्र हरि प्रकाश, संगीता पत्नी हरि प्रकाश और सत्य प्रकाश पुत्र प्यारे लाल, ऊषा पत्नी गुरु प्रसाद के बीच घर और जमीनी विवाद को लेकर कहा सुनी हो गई। जिसमे पहले से तैयार हरि प्रकाश पुत्र प्यारे लाल,अमन पुत्र हरि प्रकाश और संगीता पत्नी हरि प्रकाश ने घेर कर धार दार हथियार से हमला कर दिया। जिसमे सत्य प्रकाश और ऊषा गंभीर रूप से घायल एवं लहूलुहान होने के नाते वही पर गिरकर बेहोश हो गए। सूचना पाकर मौके पर डायल 112 आई लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया। घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। सिर में ज्यादा चोट और अधिक खून बहने के कारण जिला सुल्तानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 4 =