नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरपाकला मऊ में पिछले चार महीने से नहीं आ रहे हैं डॉक्टर क्षेत्रीय मरीजों का नहीं हो पा रहा इलाज

0
10

जनपद मऊ के कोपागंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले चार महीने से कोई डॉक्टर ही नही आ रहे क्षेत्रीय लोगो का कहना है की मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा बहुत ही दिक्कत हो रही है हॉस्पिटल में पहुंच कर उपस्थित कर्मचारियों से संपर्क किया तो पता चला की क्षेत्रिय लोगो की बात सत्य निकली वर्तमान में एल .ए . अशोक कुमार मिले , ए .एन .एम . तथा एक नर्स मैडम मिली यही तीन लोग मिलकर अस्पताल चला रहे है मैं इन लोगों से डॉक्टर को नहीं आने का कारण पूछा तो एल . ए . अशोक कुमार जी ने बताया की मुख्य डॉक्टर संजय चौहान है जो मेडिकल अवकास पर पिछले चार महीने से है मैंने पूछा कि तो पिछले 4 महीने से कोई उनके स्थान पर डॉक्टर क्यों नहीं आया तो अशोक जी ने बताया कि सीएमओ से हुई है भेजने के लिए किसी डॉक्टर को बोले हैं लेकिन अब तक भेजे नहीं हैं मैंने उनसे कहा कि क्या आपके पास कोई लिखित प्रमाण है या आपने-अपने हॉस्पिटल पर मरीजों की समस्याओं के लिए किसी डॉक्टर को उपलब्ध कराने के लिए आपने सीएमओ से लिखित मांग किया गया अशोक जी ने कहा नही इस प्रकार से न जाने कितने स्वास्थ्य केंद्र होंगे जहां पर डॉक्टर ही उपलब्ध नहीं होंगे सरकार को इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए तथा जहां उपलब्धता नहीं है वहां डॉक्टर को उपलब्ध कराना चाहिए ताकि मरीजों को इलाज कराने में समस्या ना आए ,,,
केमास न्यूज़ रिपोर्टर अरविंद कुमार ब्लाक रतनपुरा

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six + two =